Sunday, July 27, 2025
Homeन्यूज़AgricultureIAS अभिषेक सिंह ने ड्रोन से किसानों के खेत में करवाया फ्री खाद का छिड़काव

IAS अभिषेक सिंह ने ड्रोन से किसानों के खेत में करवाया फ्री खाद का छिड़काव

JAUNPUR NEWS जौनपुर: IAS अभिषेक सिंह द्वारा ड्रोन से किसानों के खेत में फ्री खाद का हुया छिडकाव करंजाकला ब्लाक के आदमपुर गांव के पूर्व प्रधान भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह दादा के आम के बगीचे में आमो के बौर पर ड्रोन द्वारा फ्री खाद का छिड़काव किया गया और  लपरी गांव के प्रधान संजय यादव के गेहूं के खेतों में ड्रोन द्वारा खाद का छिड़काव किया गया। इस मौके पर सभी  गांव वासियों की इसके बारे में  जानने की बहुत भीड़ इकट्ठा थी।

IAS अभिषेक सिंह ने ड्रोन से किसानों के खेत में करवाया फ्री खाद का छिड़काव

अभिषेक सिंह ने सभी गांव  के किसानों को ड्रोन से खाद  के छिड़काव के बारे में बताया इस फ्री ड्रोन सुविधा का उद्देश्य किसानों को टेक्नोलॉजी से जोड़कर उनकी खेती में होने वाले पैदावार को बढ़ाना है। इस दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि किसान ही देश की रीढ़ है, इसलिए किसान जब समृद्ध होंगे तो देश समृद्ध होगा। किसान की समृद्धि के लिए उनके स्तर से हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह,वैभव सिंह, सभासद अंकित सिंह, शिवम सिंह, करण सिंह विपिन सिंह सिद्धार्थ सिंह अतुल सिंह, विमल सिंह शिव कुमार विवेक यादव अनवर,जोखन व रोहन सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : जौनपुर यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे विषय का प्रश्न पत्र पाकर छात्र हुए आक्रोशित    

Raja Ram Mohan Roy ने बड़े अधिकारी की नौकरी छोड़ दी थी,पत्रकारिता के लिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments