JAUNPUR NEWS जौनपुर: IAS अभिषेक सिंह द्वारा ड्रोन से किसानों के खेत में फ्री खाद का हुया छिडकाव करंजाकला ब्लाक के आदमपुर गांव के पूर्व प्रधान भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह दादा के आम के बगीचे में आमो के बौर पर ड्रोन द्वारा फ्री खाद का छिड़काव किया गया और लपरी गांव के प्रधान संजय यादव के गेहूं के खेतों में ड्रोन द्वारा खाद का छिड़काव किया गया। इस मौके पर सभी गांव वासियों की इसके बारे में जानने की बहुत भीड़ इकट्ठा थी।
अभिषेक सिंह ने सभी गांव के किसानों को ड्रोन से खाद के छिड़काव के बारे में बताया इस फ्री ड्रोन सुविधा का उद्देश्य किसानों को टेक्नोलॉजी से जोड़कर उनकी खेती में होने वाले पैदावार को बढ़ाना है। इस दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि किसान ही देश की रीढ़ है, इसलिए किसान जब समृद्ध होंगे तो देश समृद्ध होगा। किसान की समृद्धि के लिए उनके स्तर से हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह,वैभव सिंह, सभासद अंकित सिंह, शिवम सिंह, करण सिंह विपिन सिंह सिद्धार्थ सिंह अतुल सिंह, विमल सिंह शिव कुमार विवेक यादव अनवर,जोखन व रोहन सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : जौनपुर यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे विषय का प्रश्न पत्र पाकर छात्र हुए आक्रोशित
Raja Ram Mohan Roy ने बड़े अधिकारी की नौकरी छोड़ दी थी,पत्रकारिता के लिए