शासन और जनता का सहयोग मिला तो शाहगंज सरकारी अस्पताल होगा प्रदेश में नंबर वन डॉ.रफीक फारुकी
जौनपुर , शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प अवार्ड योजना में प्रदेश में सातवां स्थान मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने खुशी जताई है । पत्रकार वार्ता में उन्होंने इसका श्रेय स्थानीय जनता को दिया उन्होंने कहा कि शासन से कुछ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को नियुक्त करने की मांग की गई है । उम्मीद है, ये जल्द पूरा होगा ।
पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल को हड्डी रोग और बच्चों के डॉक्टर की जरूरत है इतने बड़े अस्पताल में सिर्फ 2 वार्ड ब्वाय और 2 फार्मासिस्ट हैं, शासन से मांग की गई है और इसे जल्द पूरा होने की उम्मीद है ।
इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम मौर्य, डॉ राहुल वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ जमालुद्दीन, फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव, मोहम्मद अब्बास आदि मौजूद रहे ।