Illegal firecrackers worth Rs 9.5 lakh recovered, two arrested in jaunpur
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर: शाहगंज पुलिस के हाथ आज बड़ी सफलता हाथ लगी है ,मुखबिर की सूचना पर शाहगंज एराकियाना कस्बा से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार ,कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखा कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपए) बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर थाना शाहगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने जिन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है उनमे ,मो0 इरफान पुत्र मो0 रिजवान निवासी एराकियाना थाना शाहगंज का निवासी है ,.फैजान अहमद पुत्र मो0 रिजवान निवासी एराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर। बरामदगी का विवरण-07 कुंतल 11. 600 किलोग्राम कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपए व क्रय विक्रय के 56140 रुपए बरामद l