JAUNPUR NEWS [ शाहगंज ] ज्योत्सना भवन पक्का पोखरा में IMA शाहगंज का चुनाव संपन्न अध्यक्ष सर्वसम्मति से डॉ अभिषेक रावत को चुना गया और सचिव डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी को चुना गया। पूर्व अध्यक्ष डॉ एस एल गुप्ताऔर पूर्व सचिव डॉ सुधाकर मिश्र ने और सभी मेंबर ने बधाई दी। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रफीक फारूकी और रिटर्निंग अधिकारी डॉ डी के गुप्ता के देख रख में चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव में डॉ डीएस यादव डॉ महेंद्र यादव डॉ जेपी दुबे, डॉ जावेद डॉ सुधांशु चितवंशी डॉ सुनील दुबे डॉ महफूज दे वाहिद डॉ आकांशा सिंहबदर रुचि मिश्र डॉ नीना डॉ तीव्र डॉ सुनील दुबे दे अब्दुल्लाह इत्यादि मौजूद रहे।