सम्पादक मण्डल का अहम निर्णय नवरात्र में।
जौनपुर। जिले के जगदीशपुर में सम्पादक मण्डल की एक आपात कालीन बैठक बुधवार को आहूत की गई।जिसमें वर्तमान विवाद को देखते हुए संगठन की एकता बनाए रखने की उद्देश्य पर चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पितृ पक्ष को देखते हुए आगामी बैठक नवरात्र में होगी और उसमें अहम निर्णय लिया जाएगा।बैठक के दौरान जय प्रकाश मिश्र, विरेन्द्र कुमार गुप्ता,डा.नौशाद अली,शब्बीर हैदर, अरविन्द कुमार पटेल, मोहर्रम अली,स्वदेश कुमार, अनिल गौतम,सूरज साहू,रामचन्द्र नागर, जनार्दन मिश्र,आसिफ शकील, गोविन्द कुमार गौरव,असरफ जहां, रमेश कुमार सहित तमाम सम्पादक मौजूद रहें ।