Saturday, December 21, 2024
Homeन्यूज़Agricultureउर्वरक बीज,कीटनाशक दवा का लाइसेंस लेने वालो के लिए आवश्यक सूचना 

उर्वरक बीज,कीटनाशक दवा का लाइसेंस लेने वालो के लिए आवश्यक सूचना 

# उर्वरक बीज एवं कीटनाशक दवा तीनो लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है ,जाने विस्तार से 

  • #Important information for those taking license of fertilizers, seeds, pesticides

जौनपुर जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह ने उर्वरक बीज एवं कीटनाशक का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्तियों को अवगत कराया है, कि उक्त तीनों लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाईन है। लाइसेंस नया जारी करवाना हो, नवीनीकरण करवाना हो या फिर डुप्लिकेट कॉपी जारी करवानी हो, इन सबके लिए ऑनलाईन आवेदन ही लिये जायेंगे। आवेदन सीधे सीएससी (कामन सर्विस सेन्टर) साइबर कैफे अथवा स्वयं कम्प्यूटर के माध्यम से समस्त सम्बन्धित अभिलेख अपलोड करते हुए किया जा सकता है।

ऑनलाईन आवेदन हेतु विभागीय बेवसाइट नचंहतपबनसजनतमण्बवउ पर जनहित गारंटी के अन्तर्गत दिये गये विकल्प ऑनलाइन लाइसेंस के माध्यम से आवेदन करते हुए ऑनलाइन फीस जमा कर सकते है। तदोपरान्त पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को नियमानुसार सत्यापन की कार्यवाही कार्यालय द्वारा पूर्ण की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है या कोई अभिलेख अपूर्ण रहता है तो इसको सुधार करने हेतु आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही अवसर दिया जायेगा। इस प्रकार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हो जाने पर लाइसेंस जारी करते हुए पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा। आवेदक अपनी सुविधानुसार उसका प्रिन्ट निकाल सकता है। इस प्रकार लाइसेंस की सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु किसी भी आवेदक को कार्यालय आने कीआवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़े :JAUNPUR में PNG GAS की पाइप लाइन फटी शहर में सन्नाटा

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments