In the meeting of the District Magistrate, the progress of Khuthan was found to be poor jaunpur
JAUNPUR NEWS जौनपुर :स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न ।बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत भुगतान की प्रगति की जानकारी ली जिसमें खुटहन की प्रगति खराब पाए जाने पर एमओआईसी को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी इकाइयों में प्रसव की स्थिति, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, वीएचएनडी सेशन सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्वीकृत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा एन कॉर्ड की बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर तथा पुलिस विभाग को समन्वय करते हुए नकली दवाओं की जांच कर विक्रेता पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मादक पदार्थ की बिक्री के संभावित अथवा संदिग्ध स्थानों, दुकानों इत्यादि पर अभियान चलाते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए।