Injured national bird peacock treated in jaunpur
JAUNPUR NEWS: ( खुटहन ) शनिवार को शेरा पट्टी गांव में तेज हवा के साथ हुई बारिश में राष्ट्रीय पक्षी मोर पेड़ से गिरकर घायल हो गया था। जिसे सुबह जमीन पर पड़ा देख ग्रामीण इसकी सूचना वन विभाग निरीक्षक ईश्वर चंद्र को दिए। वे मौके पर पहुंच मोर को अपने वाहन से खुटहन के पशु चिकित्सालय ले गए। जहां उसका उपचार किया गया। वन निरीक्षक ने कहा कि स्वस्थ होने तक मोर को अपने पास सुरक्षित रखेंगे। जब वह उड़ान भरने लगेगा तो उसे छोड़ दिया जायेगा।