Monday, January 12, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरअटल जी के बहुआयामी व्यक्तित्व से मिलती है  प्रेरणा,कुलपति

अटल जी के बहुआयामी व्यक्तित्व से मिलती है  प्रेरणा,कुलपति

विश्वविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समापन पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार, रज्जू भइया संस्थान में हुआ।

कक्षा 8 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए “भारत रत्न श्री अटल जी एवं सुशासन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों के लिए “सुशासन का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।


उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि अटल जी का जीवन हमें सिखाता है कि नेतृत्व केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा, संयम और संकल्प का मार्ग है। उनका बहुआयामी व्यक्तित्व आज भी प्रेरणा स्रोत है। मुख्य वक्ता डॉ. नितेश जायसवाल ने कहा कि अटल जी केवल राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पित एक महान व्यक्तित्व थे, जिनकी दूरदर्शिता और ओजस्वी वाणी ने भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। निर्णायक मंडल में डॉ. सुशील कुमार, डॉ. आर.एन. यादव, आदर्श वर्मा, डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, डॉ. सोमरू राम, डॉ. अजीत कुमार मिश्र, डॉ. सूर्योदय भट्टाचार्य, डॉ. सिकंदर यादव एवं डॉ. उदयभान यादव शामिल रहे।


निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जानवी सिंह, कक्षा 11 राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, जौनपुर, द्वितीय स्थान गीत श्रीवास्तव, कक्षा 9 अंजू गिल अकादमी, तृतीय स्थान यशस्वी त्रिपाठी, कक्षा 9, सनराइज इंटरनेशनल स्कूल, जौनपुर स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिनव कीर्ति पांडेय, विश्वविद्यालय परिसर, द्वितीय स्थान सौम्या सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज, जौनपुर, तृतीय स्थान निकिता यादव, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने प्राप्त किया ।


एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव जायसवाल, सल्तनत बहादुर पी जी कालेज बदलापुर, द्वितीय स्थान विशाल यादव, डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज जौनपुर, तृतीय स्थान सुमित सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर प्राप्त किया। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत यादव ने किया।


इस अवसर पर कुलानुशासक अजय प्रताप सिंह, उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र द्विवेदी, डॉ. राज बहादुर यादव डॉ. शिवाजी सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह, राम सिंह, डॉ. अमित कर शाहा, डॉ ब्रह्म प्रकाश सिंह , श्रीमती मिश्रा, सुशील प्रजापति अवधेश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार सिंह , प्रतिमा विश्वकर्मा, अमीना बनो उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments