Instructors’ faces lit up after receiving appointment certificates IN jaunpur
नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर नवचयनित अनुदेशकों के खिले चेहरे
JAUNPUR NEWS जौनपुर :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा के चयनित विभिन्न व्यवसायों के 16 अनुदेशकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह “प्रिंशू” जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण और नव चयनित अनुदेशकों की उपस्थिति में लोकभवन सभागार लखनऊ से आयोजित नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया।
सदस्य विधान परिषद तथा जिलाधिकारी द्वारा मैकेनिक, मोटर व्हीकल, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, कोपा, प्लंबर, कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग सहित विभिन्न व्यवसायों से चयनित जनपद के 16 नवचयनित अनुदेशकों वैशाली, किरण, अनिल कुमार यादव, राजकुमार, राजू सोनकर, पूजा गुप्ता, सोनी यादव, आशुतोष सिंह, रामप्रवेश मौर्य सहित अन्य को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर अनुदेशक पद पर चयनित युवा तथा उनके परिजन उत्साहित दिखे।
सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नवनियुक्त सभी अनुदेशकों को ढेर सारी शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री जी की प्रतिबद्धता है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जाए, इसी दिशा में पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ नियुक्ति दी जा रही है। प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। निश्चित रूप से अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने तथा तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु शासन प्रतिबद्ध है। सबके सामूहिक प्रयास से ही हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा।
जिलाधिकारी ने सभी नवचयनित अनुदेशकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो भी सेवा में आता है, पूरे उत्साह के साथ आता है। आशा है कि इसी उत्साह के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। अंत में नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई कॉलेज मनीष पाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।