खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अन्तरजनपदीय कुख्यात चोर, डकैत, गौ-तस्कर को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपद के थानों में करीब 40 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक खेतासराय रामाश्रय राय के अनुसार पुलिस टीम क्षेत्र के टिकरी कलां नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अपना नाम सुभाष पुत्र करिया ग्राम गरोठन थाना खेतासराय बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तारी के उपरांत खेतासराय थाने पर अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा (मु0अ0सं0-84/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट) दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है जिसके खिलाफ जनपद जौनपुर, आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर के विभिन्न थानों में हत्या प्रयास, डकैती, चोरी, गौवध, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट तथा पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में कुल 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से प्रमुख मुकदमे थाना बरदह, कन्धरापुर, कप्तानगंज, देवगांव,खेतासराय, खुटहन, गौराबादशाहपुर, मुंगराबादशाहपुर आदि थानों में पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक कपिलदेव, कांस्टेबल विकेश चौहान, कांस्टेबल हरखनाथ यादव शामिल रहे।