Tuesday, July 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसरौनी पूरब पट्टी गांव के फर्जी भुगतान की जाँच सात नवम्बर को 

सरौनी पूरब पट्टी गांव के फर्जी भुगतान की जाँच सात नवम्बर को 

जौनपुर:सरौनी पूरब पट्टी गांव के फर्जी भुगतान की जाँच की तिथि विस्तारित कर दी गई है 18 जुलाई को जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम-सरौनी पूरब पट्टी में एक ही खड़ंजे पर दो बार दिखाकर फर्जी भुगतान के संबंध में ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरूद्ध शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है। जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने अवगत कराया है कि अमरजीत यादव पुत्र रामधारी यादव,निवासी-ग्राम-सरौनी पूरब पट्टी, परगना व तहसील-केराकत,जिला-जौनपुर द्वारा

उपरोक्त के क्रम में इस कार्यालय द्वारा 22 अक्टूबर को अपरान्ह 02.00 बजे जांच करने हेतु तिथि निर्धारित की है सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड, उ०प्र० सरकार अरविन्द सिंह पटेल का 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर  तक जनपद भ्रमण कार्यक्रम आयोजित होने के कारण जाँच तिथि 22 अक्टूबर  को स्थगित करते हुए संशोधित तिथि 07 नवम्बर को अपरान्ह 02.00 बजे जॉच करने हेतु तिथि निर्धारित की जाती है,तथा खण्ड विकास अधिकारी केराकत को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित सचिव, ग्राम प्रधान एवं शिकायतकर्ता को अपने स्तर से संसूचित कर दे कि वे ग्राम पंचायत-सरौनी पूरब पट्टी, विकासखंड-केराकत मे पंचायत भवन पर ससमय समस्त अभिलेख साक्ष्यों सहित स्वयं उपस्थित रहें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments