JAUNPUR CRIME खेतासराय(जौनपुर): खेतासराय पुलिस ने बुधवार को मुखबीर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त को धर दबोचा, जिस पर गौ-हत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था।
प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित अभियुक्त आज़ाद नहर पुलिया के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर घेराबंदी कर अभियुक्त को दबोच लिया गया।पूछताछ में अपना नाम इजहार पुत्र इकबाल निवासी सबरहद, थाना शाहगंज, जिला जौनपुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त पर खेतासराय में गौ-हत्या निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत है। जिसको विधिक कार्यवाई करते हुए चालान भेज दिया गया।