खेतासराय (जौनपुर) जय माँ विन्ध्वासिनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित चौथे भव्य सम्मान समारोह में पत्रकारों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ विन्ध्वासिनी के जयकारों एवं पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके उपरांत समिति के अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह की शुरुआत की।
इस दौरान उक्त अतिथि अजय सिंह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा पण्डाल भारत की सनातन धर्म और सांस्कृतिक को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। खेतासराय का जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा पण्डाल जनपद स्तर पर एक मिसाल है। इस बात का हम सभी को गर्व है। वही उन्होंने सरकार के चौथे स्तम्भ मीडिया के लोगों को सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की आँख और कान होते हैं, जो जनता की समस्याओं, उपलब्धियों और संस्कृति को समाज के सामने लाते हैं।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने माँ विन्ध्वासिनी के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शक्ति की उपासना का पर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता का संदेश भी देता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया। समिति के संरक्षक मनीष गुप्ता ने कहा कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाले व्यक्तियों को मंच पर सम्मानित कर समिति स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशांत सिंह दीपक, उपेंद्र नाथ मिश्रा, अजय यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल, कपूरचन्द्र जायसवाल, अशोक यादव (सुल्तानी), सनी गुप्ता, अंश विश्वकर्मा, नैतिक शर्मा, अमन विश्वकर्मा, अनुभव सेठ समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण मिश्रा ने लोगों को धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या ने किया।




