Friday, December 13, 2024
Homeन्यूज़जय माँ विंध्य वासिनी दुर्गा महासमिति खेतासराय ने लगाया निःशुल्क प्याऊ

जय माँ विंध्य वासिनी दुर्गा महासमिति खेतासराय ने लगाया निःशुल्क प्याऊ

जुलूस में शामिल होने लोगों ने बुझाई प्यास

खेतासराय (जौनपुर) जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा महासमिति खेतासराय ने लगाया निःशुल्क प्याऊ बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती के के अवसर पर नगर में निकलने वाले जुलूस में शामिल होने वालों लोगों का गला तर प्यास बुझाने के लिए कस्बा का प्रसिद्ध जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा महासमिति ने निःशुल्क प्याऊ लगाया। जिससे भीषण गर्मी में लोगों ने अपनी प्यास बुझाई। प्याऊ का शुभारंभ महासमिति के संरक्षक मनीष (धर्मरक्षक) ने राहगीरों को मिठाई खिलाकर पानी पिलाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा की बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हर वर्ष भांति कस वर्ष जुलूस निकाला गया है। जिसमें कस्बा स्थित क्षेत्र के दूर-दराज से लोग झांकी लेकर नगर के जुलूस में सम्मिलित होने के आते है। जिसमें महिलाएं व बच्चे शामिल होते है। इस भीषण गर्मी में नगर भ्रमण के दौरान लोगों को प्यास लग जाती है। उन लोगों के प्यास को बुझाने और गला तर करने के लिए हर वर्ष भांति की निःशुल्क प्याऊ लगाया गया है। इस दौरान सहयोग में अनूप गुप्ता, रामजियावन सोनी, जगदीश यादव, आदर्श श्रीवास्तव, आकाश सोनी, सचिन सोनी, वंश श्रीवास्तव, पप्पू पटवा, शनि गुप्ता, अमित मौर्या, अतुल साहू आदि लगे रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments