खेतासराय (जौनपुर): शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। खेतासराय थाना परिसर में भी भक्ति व आस्था का माहौल देखने को मिला, जहाँ पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।
वही नगर के प्राचीन दुर्गा मन्दिर में देर रात तक भजन-कीर्तन और झाँकियों का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के प्रकट होने का उत्सव मनाया। राधा-कृष्ण के मनमोहक स्वरूपों से सजे मंदिरों और झांकियों को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
क्षेत्र के अनेक गाँवों में भी श्रद्धालुओं ने घर-घर मटकी सजाकर दही-हांडी की परंपरा निभाई। महिलाओं ने मंगलगीत गाकर पर्व की पावनता को और बढ़ाया। जगह-जगह प्रसाद वितरण कर भक्तों को इस अवसर पर आनंदित किया गया। पर्व के दौरान कस्बे और बाजारों में चहल-पहल बनी रही। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती गई, जिससे श्रद्धालु निर्भय होकर पर्व का आनंद ले सकें।