Sunday, February 23, 2025
Homeधर्मज़श्न-ए खालिके नहजुल बलाग़ा हज़रत अली अस. सजाई गई महफिल

ज़श्न-ए खालिके नहजुल बलाग़ा हज़रत अली अस. सजाई गई महफिल

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ज़श्न-ए  खालिके नहजुल बलाग़ा हज़रत अली अस.सजाई गई महफिल

शाहगंज [जौनपुर]   बड़ागांव में मंगलवार को मौला अली के जन्मदिन के शुभ अवसर पर महफिल का आयोजन किया गया। आपको बता दे की इस्लामिक महीने के 13 रजब को जश्ने मौला अली के शुभ अवसर पर बड़ागांव स्थित चहार रौज़ा प्रांगण में भव्य महफिल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान मोहम्मद अजहर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मौलाना सैयद आरज़ू  हुसैन आब्दी ने तिलावते कुरआन पाक से किया। महफिल के दौरान बबलू इलेक्ट्रीशियन द्वारा पूरे प्रांगण को सुसज्जित लाइटों से सजाया गया।


कार्यक्रम का संचालन सैयद परवेज़ मेहंदी सहर अर्शी ने किया। 13 रजब के यह कार्यक्रम पर चहार रौज़े के इंतजाम कर हसन मेहंदी ने बताया इस महफिल का इतिहास पिछले कई दशकों का है। प्राचीन काल में जब आधुनिक सुविधा उपलब्ध नहीं थी तो इस आयोजन को लैम्प और लालटेन की रोशनी में किया जाता था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज के प्रबंधक सैयद तनवीर हुसैन विशिष्ट अतिथि सैयद हसन अब्बास, मौलाना सैयद शौकत रिजवी, मौलाना सैयद आज़मी अब्बास इमामे जुमा बड़ागांव, मौलाना एजाज मोहसिन, आदि मंचासीन रहे।महफिल में देश के अलग-अलग हिस्से से आए दर्जनों शायर व कवियों ने अपने कलाम से हज़रत अली अस की शान में कसीदे पढ़े और खूब वाहवाही बटोरी। महफिल में उपस्थित अतिथियों की सेवा के लिए जलपान समेत अन्य व्यवस्था उपलब्ध थी। महफिल के दौरान समीम हैदर, वारिस टेंट हाउस के संचालक मोहम्मद वारिस हाशमी, यूथ क्लब बड़ागांव के अध्यक्ष रईस अहमद, ज़ाकिर हुसैन, मीसम खान, शाहबाज खान गुर्जर, जफर अब्बास, खुर्शीद हसन, मेहंदी हसन दुलारे, समेत हजारों हकीकत मंदों ने जश्न का आनंद लिया।

  • MOHAMMAD KASIM
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments