Jaunpur News, विद्युत उपखंड पर ग्रामीणों का कब्जा

0
119

JAUNPUR NEWS जौनपुर। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपखंड पर किया कब्जा आपूर्ति रही बाधित दर्जनों गांव में पसरा अंधेर

सुइथाकला, जौनपुर। हाई टेंशन तार गिरने से बूढ़ूपुर गांव में हुई भैंस की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को बूढ़ूपुर स्थित पावर हाउस को अपने कब्जे में ले लिया। दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाएं और पुरूषों ने तारों के नीचे जाली और मृत भैंस के मुआवजे की अपनी मांग पर उच्चाधिकारियों के पहुंचने तक अड़े रहे। इस दौरान लगभग दर्जनों गांव जहां अंधेरे के साए में रहने को मजबूर रहे वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

बता दें कि सोमवार लगभग ढाई बजे के आसपास बूढ़ूपुर विद्युत उपकेंद्र के बड़ागांव फीडर को जाने वाली हाई टेंशन तार शार्ट सर्किट के चलते कटकर गिर गया। जिसमें गांव निवासी राम लवट विंद की भैंस की तार के जद में आने से मौत हो गई। फिर क्या था ग्रामीणों का विभाग के प्रति आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोश के पीछे तार खींचने के दौरान ग्रामीणों की मांग पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी शाहगंज और बिजली विभाग द्वारा तार के नीचे जाली लगाने के वादे से मुकर जाना कारण बना । दर्जनों की संख्या में आक्रोशित महिलाएं और पुरुष उक्त मांग पर अडिग रहकर कटे तार को जुड़ने नहीं दिया।उधर आपूर्ति बहाल कराने को लेकर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों को पसीने छूट रहे थें।

बहरहाल दूसरे दिन मंगलवार सुबह से ही आक्रोशित ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि आनंद कुमार विंद और मुरली विंद के नेतृत्व में अपनी मांग पर अडिग रहकर उक्त उपकेन्द्र पर अपना कब्जा जमाए रखे। मौके पर पहुंचे एस डी ओ धर्मेन्द्र गुप्ता के आश्वासन पर घंटों बाद उक्त उपकेन्द्र ग्रामीणों के चंगुल से कब्जामुक्त हो पाया। समाचार लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई चालू नहीं हो सकी।

  • मोहम्मद कासिम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here