Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़जौनपुर। दिवंगत भारतीय मजदूर संघ M.S.R. यु .को दी गई अश्रु पूर्ण...

जौनपुर। दिवंगत भारतीय मजदूर संघ M.S.R. यु .को दी गई अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि

जौनपुर। भारतीय मजदूर संघ एम एस आर यू के साथी दीपक सिंह ( पिंटू )के असामयिक निधन पर जिला संयोजक श्री प्रकाश पांडे जी की अध्यक्षता में कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों ने संकट की इस घड़ी में अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के साथ खड़ा रहने का संकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक भारतीय मजदूर संघ श्रीमान प्रदीप तिवारी ने की उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम सभी साथियों के लिए यह एक बहुत ही पीड़ा दायक घटना है जिस तरह से अचानक कार्डियक अरेस्ट की चपेट में आकर हमारे साथी की आकस्मिक मृत्यु हुई है यह हृदय को झझकोर देने वाला है दीपक सिंह जी ने सदैव पूरी तन्मयता के साथ निष्पक्ष भाव से संगठन की सेवा की है संकट की इस घड़ी में समूचा संगठन उनके परिजनों के साथ खड़ा है इस अवसर पर हम आप सभी साथियों से दिवंगत साथी के प्रति सहयोग एवं समर्पण भाव से खड़े रहने की अपील करते हैं ईश्वर परिजनों को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति दे और पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें कार्यक्रम में गेन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रमेश सिंह जी भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि मैं अपना एम्पलाई नहीं बल्कि भाई खोया हूं दीपक ने जिस ईमानदारी और कर्मठता के साथ कंपनी में काम किया शायद ही कोई एम्पलाई इस तरह से समर्पित होकर काम करता हो मेरे पास शब्द नहीं है हृदय पीड़ा से व्यथित हैं संगठन के प्रत्येक निर्देश का पालन करते हुए मैं पीड़ित परिवार के साथ सदैव खड़ा रहूंगा उक्त अवसर पर संगठन महामंत्री आनंद तिवारी राकेश यादव कृष्णा दुबे विपुल सिंह संस्थापक सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, हृदय नारायण दुबे जिला उपाध्यक्ष अमित मिश्रा मनोज उपाध्याय ,कृष्णा दुबे ,जितेंद्र मिश्रा ,राकेेश यादव, अभिषेे मिश्रा,दुर्गेश अस्थाना ,सौरभ मिश्रा,राकेश पाण्डेय, मन्धााता पाण्डेय सहित आदि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव साथी मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments