Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR:अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, भारी मात्रा में उपकरण बरामद

JAUNPUR:अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, भारी मात्रा में उपकरण बरामद

Illegal arms factory operator arrested, huge amount of equipment recovered in jaunpur

Jaunpur Crime News जौनपुर पुलिस सरायख्वाजा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री का संचालन करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार, कर लिया मौके से कुल 9 अवैध शस्त्र (निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र बनाने के उपकरण पुलिस के हाथ लगे है।

अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने किया बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर अनापुर चौराहे के निकट राजेश वेल्डिंग शॉप से अवैध असलहां बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन), 01 315 बोर देशी तमंचा, 07 पिस्टल बाडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, 05 स्लाइड, 08 नाल ( 04 निर्मित और 04 अर्धनिर्मित), 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), मिली मशीन 01 (SEW MFG BY SAGGU ENGINEERING ), 02 ग्रिन्डर(एक पीले रंग का जिस पर POLYMAK लिखा है व दूसरा हरे रंग का ), 02 ड्रील मशीन, 01 डिग्री कंपास, 02 हथौड़ी, 01 पिलास, 01 सिलाई रिंच को मौके से बरामद किया गया। दुकान के मालिक संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुहाई थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार करते हुए बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-78/25 धारा-3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त का नाम पता

संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुहाई थाना सरायख्वाजा आपराधिक इतिहास की बात करे तो इसके ऊपर मु0अ0सं-78/25 धारा-3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सरायख्वाजा पर मुकदमा दर्ज है।


पुलिस ने असलहों समेत अवैध हथियार के निर्माण में जिस सामान का उपयोग किया जाता था उसको भी बरामद किया है एक 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन) एक 315 बोर देशी तमंचा, सात पिस्टल बाडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, पांच स्लाइड, आठ नाल (चार निर्मित और 04 अर्धनिर्मित), 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), मिली मशीन 01 (SEW MFG BY SAGGU ENGINEERING ), 02 ग्रिन्डर(एक पीले रंग का जिस पर POLYMAK लिखा है व दूसरा हरे रंग का ), 02 ड्रील मशीन, 01 डिग्री कंपास, 02 हथौड़ी, 01 पिलास, सिलाई रिंच शामिल है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments