JAUNPUR ACCIDENT जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अकबरपुर आदमपुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक एवं मोटरसाईकिल के बीच हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी ।
प्राप्त जानकारी के मुताविक लाइन बाजार थाना अंतर्गत अकबरआदमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बृहस्पतिवार को लगभग दो बजे ट्रक और बाइक की टक्कर में भाई बहन समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गईं।
केराकत थाना क्षेत्र के पसेवा गांव निवासी अरुण कुमार ( 25) व बहन आरती ( 18) लाइन बाजार थाना अंतर्गत मीरपुर गांव निवासी बबीता ( 10) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। नगर के क्षेत्राधिकारी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
jaunpur accident