Wednesday, October 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur : ई ऑफिस प्रणाली में ग्राम विकास जौनपुर का यूपी में...

Jaunpur : ई ऑफिस प्रणाली में ग्राम विकास जौनपुर का यूपी में प्रथम स्थान

Village Development Jaunpur ranks first in UP in e-office system in jaunpur

जौनपुर । ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से समस्त कार्यालयो की पत्रावलियों व्यवहरित की जा रही हैं,मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान समय में
ग्राम्य विकास के सभी विभागो की सहभागिता के चलते जनपद जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। जनपद जौनपुर में वर्तमान समय तक 12459 पत्रावलियो का व्यवहरण करते हुए कुल 31465 पत्रावलियों का संचरण किया जा चुका है।

ई-आफिस प्रणाली के वेबसाइट पर प्रदेश के समस्त जनपदो की प्रगति के आधार पर द्वितीय स्थान पर काबिज जनपद से जनपद जौनपुर कुल 9002 संचरित पत्रावली में अधिक है। मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर द्वारा ग्राम्य विकास के समस्त विभागों के अधिकारियो को बधाई देते हुए निर्देशित किया गया कि इसी प्रकार कड़ी मेहनत करते हुए समस्त पत्रावलियो/पत्रो का संचरण ई-आफिस के माध्यम से किया जाए, जिससे कि प्रदेश में जनपद जौनपुर का प्रथम स्थान बरकरार रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments