Jaumpur News: शाहगंज ( जौनपुर ) कड़ी सुरक्षा के बीच निकल गया ऐतिहासिक 28 रजब का जुलूस स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में 28 रजब का ऐतिहासिक जुलूस-अज़ा का आयोजन किया गया। आपको बता दे की इस्लामिक महीने के 28 रजब को मदीने से कर्बला इमाम हुसैन के सह परिवार सहित पलायन करने की याद में जुलूस का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन बुधवार को प्रातः लगभग 10:00 बजे उक्त गांव के चार रौज़े प्रांगण से आरंभ होकर निर्धारित मार्ग से भ्रमण करता हुआ रौज़-ए पंजे शरीफ पर जाकर संपन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम का सौजन्य समस्त ग्रामवासी द्वारा किया गया। व कार्यक्रम का नेतृत्व अंजुमन गुन्च-ए नासरुल अज़ा बड़ागांव ने किया। जुलूस के दौरान लगभग एक दर्जन अंजुमनों ने नौहा खानी व सीना ज़नी करते हुए जुलूस को अपने गंतव्य तक पहुंचा। जुलूस का संचालन हुसैन हैदर, अदनान, जौहर,व असगर मेहंदी गुड्डू ने संयुक्त रूप से किया। जुलूस का आरंभ मौलाना आबिद हैदर रिजवी, की तकरीर के बाद किया गया।
आयोजन के दौरान मौलाना सैयद आरज़ू हुसैन आब्दी, मौलाना सैयद शौकत रिज़वी, मौलाना एजाज़ मोहसिन खान द्वारा तकरीर की गई। कार्यक्रम समापन के दौरान सैयद परवेज़ मेहदी शहर आरसी के संचालन में मौलाना सैयद आज़्मी अब्बास रिज़वी ने इमाम हुसैन के मसायब पढ़ा।
जुलूस के दौरान शाहगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा,आरक्षी राहुल मिश्रा, गोविन्द सिंह, मुस्तैदी से तैनात रहे। जुलूस में मोहम्मद अजहर, मोहम्मद वारिस, बब्लू इलेक्ट्रीशियन, मोहम्मद रज़ा मास्टर,अबूज़र आब्दी, मोहम्मद इमरान, समेत हजारों ज़ायरीन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।