Jaunpur Crime News खुटहन ( जौनपुर) खुटहन पुलिस ने छिनैती के आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, 16 एयरटेल सिमकार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद करते हुए छिनैती झपट्टामारी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष खुटहन के कुशल नेतृत्व में थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा खुटहन पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित दो अभियुक्तों .अभिषेक यादव पुत्र हरीनाथ यादव निवासी मई थाना बक्शा दूसरा बबलू उर्फ शशिकान्त यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी कोईरीडीह (तिवारी का पूरा) थाना सरायख्वाजा को 9 स्मार्ट मोबाईल,16 एयरटेल सिमकार्ड व एक छिनैती में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल बरामद करते हुए अभियुक्तगण को रामनगर तिराहा थाना खुटहन जनपद जौनपुर के पास से आज करीब रात्रि के 11 बजे गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया गया।taftish of crime jaunpur news