Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam on 8th February in Jaunpur :
JAUNPUR NEWS जौनपुर 30 जनवरी, पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मडियाहूं प्राचार्य बाल कृष्णा ने अवगत कराया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय पार्श्व प्रवेश परीक्षा कक्षा 9वीं एवं 11वीं 2025 जो 08 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से अपरान्ह् 01.30 बजे तक जनपद के 02 परीक्षा केन्द्रो पर होना सुनिश्चित है। जिसमें जनपद के 1595 अभ्यर्थी कक्षा 09वीं में तथा 76 अभ्यर्थी कक्षा 11वीं में पंजीकृत है।
वही दूसरी तरफ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) छात्रों अन्य दशमोत्तर कक्षाओ हेतु को लाभान्वित कराये जाने हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है समय-सारिणी के अनुसार शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को 03 फरवरी 2025 तक सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है।
शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाने की तिथि 03 फरवरी, 2025 तक, विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा रिजल्ट अपलोड किये जाने कि तिथि 03 फरवरी, 2025 तक तिथि निर्धारित है।
अतः ऐसे समस्त संस्थान जिनके स्तर पर छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारित किया जाना शेष है 03 फरवरी,के पूर्व अपनी लांगिन से छात्र छात्रों का छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। किसी भी संस्थान के स्तर से डाटा समयार्न्तगत अग्रसारित नही किया जाता है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान की होगी।