Jaunpur crime news जौनपुर। 28 फरवरी को अज्ञात युवती के शव को सूटकेश मे भरकर फेंकने की घटना का कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया खुलासा, कातिल प्रेमी गिरफ्तार शुक्रवार को दोपहर दो बजे कमला हास्पिटल के सामने गहरे नाले पर सूटकेश में अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार की पुलिस टीम ने सीसीटीबी फुटेज के आधार पर घटना का पर्दा फास करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त विशाल साहनी मूडादेव पोस्ट टिकरी थाना रोहनिया, वाराणसी उम्र 22 वर्ष को मुखबिरी सूचना के आधार पर ढाई बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का राड बरामद हुआ है।

एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरम्यान बताया कि प्रेमी अभियुक्त से मृतक लड़की अनन्या से 2019 से अवैध संबंध था जिसके चलते अनन्या का विवाह विच्छेद वैवाहिक संबंध टूट गया।
एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि दोनों वाराणसी के एक ही गांव के निवासी थे। 24 फरवरी को प्रेमी कातिल विशाल अनन्या से मिलने जौनपुर आया था। जहाँ अनन्या शहर के एक किराये के मकान में रहती थी दोनो रात भर एक साथ रहे सुबह 25 फरवरी को किसी बात को लेकर अनबन हुई जिसके चलते विशाल ने लोहे के राड से अनन्या को मार कर घायल कर दिया, उसके बाद हाथ पैर बांध कर लाल रंग के सूटकेश में भरा ई रिक्शा बुलाकर अनन्या की लाश को नाले मे फेक दिया।