जौनपुर। कचगांव नगर पंचायत के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजीव सिंह व अध्यापक सुनील सिंह के भाई अनिल सिंह (उम्र 55 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर आदर्श रामलीला समिति माधोपट्टी के द्वारा शोक श्रद्धांजलि आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता बाबा अशोक सिंह ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अनिल सिंह के आकस्मिक निधन से गांव वासी स्तंभ है वह एक महत्वाकांक्षी और समाजसेवी व्यक्ति थे वह गांव के लोगों के सुख-दुख में हमेशा तत्पर रहते थे,उनके निधन से बहुत क्षति हुई है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान,वीरेंद्र सिंह नत्थू, शिव शंकर सिंह, सभासद हनी सिंह, रत्नेश सिंह, भासपा नेता राहुल सिंह सोलंकी, नितिन सिंह,अभिषेक सिंह, अस्पताली गुरु, रवि बहादुर सिंह, पप्पू, जयनाथ सिंह ।
JauNpur, समाजसेवी अनिल के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

By News Desk
0
16
- Tags
- JAUNPUR NEWS
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -