हुक्का बार संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 28 युवक परिजनों को सुपुर्द jaunpur crime
Jaunpur Crime News खेतासराय(जौनपुर): स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने वृहस्पतिवार की रात गोरारी खलीलपुर गांव के पास अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके पर 28 युवक हुक्का पीते पाए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हुक्का बार का संचालन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार की रात खेतासराय पुलिस ने द रेबल कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार में छापेमारी की। मौके पर हुक्का पीते पकड़े गए सभी युवकों को आवश्यक हिदायत देकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
हुक्का बार संचालित करने वाले दो आरोपितों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया पकड़े गए आरोपियों की पहचान अदनान पुत्र अब्दुल कौशर निवासी सोंधी थाना खेतासराय और मोहम्मद इमरान पुत्र अजफर खान निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध धारा बीएनएसएस के अंतर्गत चालान भेज दिया। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं प्रसंस्करण विभाग को सूचना दी गई, जिसके अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खाद्य सामग्री का नमूना लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, कांस्टेबल दिनेश यादव तथा कांस्टेबल मनीष कुमार यादव शामिल रहे।