Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR: 1250 वाहनों का किया गया चालान 

JAUNPUR: 1250 वाहनों का किया गया चालान 

JAUNPUR NEWS जौनपुर : यातायात माह नवम्बर के दौरान शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी,अम्बेडकर तिराहा, मे जागरुकता कार्यक्रम किया गया व शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुवे प्रवर्तन की कार्यवाही में 1250 वाहनों का चालान किया गया आज यातायातनगर देवेश सिंह, आरटीओ आरआइ अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, व समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर के दौरान आज शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी,अम्बेडकर तिराहा, जौनपुर में 400 बच्चों के माध्यम से यातायात जागरूकता से सम्बन्धित रैली, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।

साथ ही शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया । हेलमेट व सिटबेल्ट लगा करके वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी ना बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शिशों में काली फिल्म न लगानें तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही काली फिल्म लगाये वाहनों से काली फिल्म उतरवाया भी गया तथा प्रवर्तन की कार्यवाही में 1250 वाहनों का चालान किया गया ।

यातायात माह में की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही
कुल चालान संख्याः–1250
*बिना हेलमेट वाहन चलानाः–964
*बिना सीट बेल्ट वाहन चलानाः– 41
*तीन सवारी वाहन चालानाः– 32
*यातायात नियमों का उल्लंघनः– 7
*मोबाइल से बात करते हुये वाहन चलानाः– 28
*खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट का प्रयोगः–12
*वाहन में काली फिल्म का प्रयोगः– 1
*बिना डी0एल0 वाहन चलानाः– 12
*वाहन में प्रेशर हॉर्न का प्रयोगः– 1
*ओवर स्पीड वाहन चलानाः– 1
*नो पार्किंगः– 23
*शेष अन्य धारा मेः-100

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments