Honorarium of 25 unauthorized absent teachers blocked in jaunpur
TODAY JAUNPUR NEWS : जौनपुर 06 फरवरी : जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक में शासन की मंशानुरूप तथा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा में एमडीएम, निपुण भारत, छात्र उपस्थिति/शिक्षक उपस्थिति एवं अन्य योजनाओं यथा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शत-प्रतिशत अपार आई डी, डीबीटी आदि के प्रगति की भी समीक्षा करते हुये विद्यालयों मे गतिशील विभिन्न योजनाओं के प्रगति को धरातलीय यथास्थिति हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ने विकास खण्ड सिकरारा, रामपुर एवं बरसठी के परिषदीय विद्यालयों में आज औचक निरीक्षण कर जाँच कर समीक्षा किया।
सर्वप्रथम बीएसए द्वारा विकास खण्ड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय टिकरी का निरीक्षण पूर्वान्ह निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय बन्द पाये जाने पर बीएसए द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का आग्रिम आदेश तक वेतन मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय दुदौली का निरीक्षण पूर्वाह्न 09:10 बजे बीएसए द्वारा किया गया। विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक अशोक कुमार यादव के विद्यालय मे अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय परिसर स्वच्छ न पाये जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड सिकरारा के ही प्राथमिक विद्यालय रामनगर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर का क्रमश: औचक निरीक्षण करते हुये विद्यालयों मे प्राप्त कतिपय कमियों में सुधार किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त जनपदीय टास्क फोर्स मे नामित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समंवयकों द्वारा विकास खण्ड रामपुर एवं बरसठी के लगभग 190 विद्यालयों का चिन्हांकन करते हुये की गयी जाँच में लगभग 25 सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक विद्यालयों मे अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये, विद्यालय मे अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने के क्रम में सम्बंधित कार्मिकों का बीएसए द्वारा निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करते हुये कार्यवाही की गयी।
jaunpur news N0 2 – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु छात्रों के डेटा की स्क्रूटनी के उपरांत 05 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 आवश्यक संशोधन हेतु पोर्टल खोला गया है।
संशोधन योग्य विवरण – परिणाम संबंधित विवरण, एनरोलमेंट नंबर रोल नंबर, छात्रों की उपस्थिति, छात्रों के प्रवेश तिथि का विवरण शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जाएगा। शुल्क संबंधित विवरण – छात्र स्तर एवं संस्थान स्तर दोनों से संशोधित किया जाएगा।
अतिरिक्त – सस्पेक्ट डाटा की जानकारी छात्रों के लॉगिन, संबंधित शिक्षण संस्थान के लॉगिन एवं संबंधित जिले के लॉगिन पर प्रदर्शित की गई है। केवल उन्हीं छात्रों के डेटा का सुधार कॉलेज लॉगिन पर उपलब्ध होगा, जिनका डेटा सस्पेक्ट कैटेग्ररी में होगा। कॉलेज को सस्पेक्ट स्टूडेंट का डेटा अपडेट कर पुनः फारवर्ड करना अनिवार्य होगा, तभी संशोधन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी समय-सीमा के भीतर आवश्यक संशोधन सुनिश्चित करें ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ समय पर प्राप्त हो सके। जौनपुर न्यूज़ 6 फरवरी।