JAUNPUR: Aam Aadmi Party paid emotional tribute to Prachi, Sameer and Shiva
- 72 घंटे के बाद आम आदमी पार्टी धरना- प्रदर्शन जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी
JAUNPUR NEWS जौनपुर! प्राची, समीर और शिवा गौतम को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर तिराहे से क्रांति स्तंभ कलेक्ट्रेट परिसर तक कैंडल मार्च निकाला और मृतक आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पूर्व आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल प्राची,समीर और शिवा गौतम के परिजनों से मुलाकात की और प्राची की बहन से राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से फोन पर बात कराई और शोक संवेदना व्यक्त की गई तथा पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र ने जिला प्रशासन के सम्मुख निम्न प्रमुख मांग रखी है:-

1:- बिजली विभाग के XEN (अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) सहित जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
2:- नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए !
3. अमृत योजना के तहत सीवर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जो सड़कें बनाई गई और साल भर के भीतर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ,बड़े-बड़े गड्ढे हो गए उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और वेतन अवरुद्ध किया जाए।
4.मृतक परिवार में एक-एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
5. संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष और न्यायिक जांच कराई जाए। जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि यदि जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त मांगे 72 घंटे के अंदर नहीं स्वीकार की जाती है तो आम आदमी पार्टी 72 घंटे के बाद धरना- प्रदर्शन /जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी !
जिला प्रशासन के घोर लापरवाही के चलते बीते 25 अगस्त को तीन निर्दोष लोगों की जान चली गई। 25 अगस्त को बारिश के दौरान मछली शहर पड़ाव पर खंभे से जमीन पर करंट उतर जिसमें प्राची की जान चली गई प्राची को बचाने के प्रयास में शिवा गौतम और समीर को भी जान से हाथ धोना पड़ा। कैंडल मार्च में महिला विंग की अध्यक्ष अनीता मिश्रा, साधना त्रिपाठी, रीना तिवारी, रंभा सिंह, सुल्तान, लाले बिन्द, रत्नेश सिंह अनुराग मणि त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, सोम वर्मा, राजकुमार बिन्द लालजी बिन्द, विनय यादव, इस्लाम खान, जफर मसूद,ब्रजेश कुमार सिद्धार्थ,संजय कनौजिया, अनिल यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।