Thursday, September 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR ACCIDENT,खुदौली मार्ग पर सड़क हादसा,जिला अस्पताल रेफर

JAUNPUR ACCIDENT,खुदौली मार्ग पर सड़क हादसा,जिला अस्पताल रेफर

खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के खुदौली मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम करीब 4 बजे एक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि सचिन (17 वर्ष) पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी बडनपुर, गुरुवार की शाम अपनी बाइक से खेतासराय कस्बे में स्थित रेहान कम्प्यूटर सेंटर पर कम्प्यूटर सीखने आ रहा था। उसी समय दूसरी ओर से विजय (28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय विश्वकर्मा, निवासी मुस्तफाबाद, बाइक से अपने रिश्तेदारी बडनपुर जा रहे थे। दोनों ही जब खुदौली मुख्य मार्ग के पास पहुँचे, तो अचानक उनकी बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

भयंकर टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुँच गए और घायलों को सड़क किनारे हटाया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान बताया कि दोनों की हालत गंभीर है, इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल भेजवाया दिया है और घायलों के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments