JAUNPUR NEWS जौनपुर : तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत यूनिक सेवा समिति आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा जौनपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजनमुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के निर्देशन में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिक सेवा समिति, आजमगढ़ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कलाकार अभिषेक मौर्या, पंकज शर्मा, अभिषेक वर्मा, ढोलक वादक सरवन यादव तथा अल्का गिरी ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर नुकसान जैसे कैंसर, हृदय रोग, और फेफड़ों की बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने संदेश दिया कि “तंबाकू छोड़ो, जीवन जोड़ो” क्योंकि एक छोटी सी आदत जीवन को बड़ा नुकसान पहुँचा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कलाकारों की सराहना की और तंबाकू मुक्त जीवन अपनाने का संकल्प लिया।




