Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाJaunpur news। अटेवा ने मतदाता दिवस पर निकाला पेंशन जागरूकता मार्च ...

Jaunpur news। अटेवा ने मतदाता दिवस पर निकाला पेंशन जागरूकता मार्च :


जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर ने निकाली पेंशन जागरूकता मार्च । लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के साथ साथ अटेवियंस ने राजनीतिक दलों को आगाह किया कि अटेवा आगामी चुनाव में वोट की चोट करेगा।
सर्वप्रथम डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए जागरूकता मार्च का शुभारंभ किया गया। हजारों की संख्या में पेंशन विहीन शिक्षक ,कर्मचारी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट , जोगियापुर, जेसीज , रोडवेज और जेल रोड होते हुए विकास भवन स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंच कर जागरूकता मार्च का समापन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंदन सिंह और महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डा यामिनी सिंह सभी क्रांतिकारी साथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव एवं जिला प्रवक्ता विनय वर्मा ने 4 फरवरी को रन फॉर ओ पी एस के लिए लखनऊ चलने का आवाह्न किया । इस अवसर पर अनिता मौर्य, पूनम जायसवाल , आराधना , फूलकली, सीमा यादव, पूजा पांडेय , जगदीश यादव, संदीप यादव , शशि राय ,प्रवीण श्रीवास्तव,राजेश उपाध्याय, अरविंद यादव,सुरेंद्र सरोज, शैलेश यादव, प्रशांत यादव,रितेश श्रीवास्तव, हिमांशु भास्कर, राजधारी तिवारी, गौरी शंकर यादव, ,विजय पाल, अशोक राव , हरिश्चंद्र यादव, नन्द लाल पुष्पक, प्रदीप उपाध्याय , रजी अहमद, माणिक चन्द, उदय राज पटेल, अनिल चौधरी, संदीप यादव महाराजगंज, अनिल चौधरी सुईथाकला , गौरव यादव, प्रदीप यादव, कृपा निधि यादव, शरद यादव, नागेंद्र यादव, विनोद यादव, विनय उपाध्याय, सर्वेश , विनय यादव, प्रमोद प्रजापति, अखिलेश, लाल चंद यादव, सूरज कन्नौजिया, लक्ष्मण पाठक,रविन्द्र नाथ, तेजबहादुर ,अखिलेश यादव,राहुल शर्मा , अमरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, रमाकांत पाल, रमेश मौर्य, संजय कन्नौजिया, नितिन यादव, रत्ती लाल निषाद,प्रेम चंद यादव, अरुण प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज एवं संदीप चौधरी ने अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments