Monday, February 24, 2025
Homeन्यूज़जौनपुर:लोकसभा निर्वाचन में उपयोग वाहन स्वामियों के बैंक विवरण की आवश्यकता है

जौनपुर:लोकसभा निर्वाचन में उपयोग वाहन स्वामियों के बैंक विवरण की आवश्यकता है

जौनपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन में उपयोग वाहन स्वामियों के बैंक विवरण की आवश्यकता है सहायक प्रभारी, वाहन एवं यातायात (लो०स०सा०नि०-2024)/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन), ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निर्वाचन में प्रयुक्त की गयी हल्के भारी वाहनों के किराये-भाड़े के भुगतान हेतु वाहन स्वामियों के बैंक विवरण (खाता संख्या, आई०एफ०एस०सी० कोड, बैंक का नाम) की आवश्यकता है। उक्त के क्रम में ऐसे वाहन स्वामी जिनका वाहन लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लगायी गयी थी को निर्देशित किया जाता है कि वे जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में अपना खाता विवरण सम्बन्धी छायाप्रति तत्काल उपलब्ध करा दें, जिससे भुगतान की अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

JAUNPUR NEWS N0 2- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रट सभागार में फैमिली आई०डी० के प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी।बैठक में फैमिली आई०डी० बनाने के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अपेक्षित सुधार लायी जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। फैमिली आई०डी० कार्यक्रम हेतु जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त योजनाओं का पर्यवेक्षण करते हुए निकाय स्तर के नामित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा माह तक आवंटित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी और उनकी टीम द्वारा यह संकल्प लिया गया था कि नव वर्ष में निराश्रित गौशालाओं में पशुआहार दिया जाएगा जिसके क्रम में आज गौशालाओं में बीडीओ के माध्यम से पशु आहार का पैकेट दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments