JAUNPUR: Bhola, father of Shubham, accused in cough syrup syndicate case, on 14-day police remand
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर :बहुचर्चित कफ सिरप सिंडीकेट मामले में आज की बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल की मुश्किलें अचानक बढ़ गई हैं। सीपीएम जूनियर संगीता गौतम की कोर्ट ने भोला जायसवाल को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि अब जांच एजेंसियां इस रिमांड के दौरान सिंडिकेट के पूरे नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और बड़े नामों के खुलासे कर सकती हैं। क्या इस कार्रवाई से पर्दे के पीछे छिपे सफेदपोश चेहरे बेनकाब होंगे? जौनपुर से लेकर प्रदेश तक हलचल तेज हो गई है।





