पाकिस्तान की लड़की से जौनपुर के लड़के ने किया ऑनलाइन निकाह

Jaunpur boy married Pakistani girl online : यूपी के जौनपुर में एक लड़के का निकाह  एक पाकिस्तान की लड़की से ऑनलाइन कर लिया भारत और पाकिस्तान दो मुल्कों के बीच भले ही सरहद की दीवार हो परंतु दोनों मुल्को के लोगों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होते जा रहे हैं ऐसा ही मामला बीती रात यूपी के जौनपुर शहर मे देखने को मिला गौरतलब हो कि भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर मे तय हुई थी लेकिन वीजा न मिलने से आखिरकार शुक्रवार की रात दोनों ने ऑनलाइन निकाह दोनों मुल्को के मौलानाओ ने करवा दिया .बारात मे सैकड़ो लोग बाराती बन कर पहुंचे थे,

तो वही पाकिस्तान के लाहौर शहर मे भी दुल्हन के यहाँ  लोग शादी मे इकठ्ठा हुए थे.दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन की [PAKISTAN] पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे राजा को इंतजार है।

शहर के मखदूमशाह अढहन निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे अंदलीप ज़हरा से तय की थी, शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई कर दिया था. जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई उनकी बेचैनी बढ़ती गई क्योंकि वीजा नहीं जारी होl इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की  माँ राना यास्मीन ज़ैदी मां तबीयत खराब हो गई वह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी ऐसी हालत में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर फोन से बातचीत कर online nikah कराने का फैसला लिया औरआखिरकार शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ो बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह करवा दिया ।

बीती रात दोनों के निकाह के बाद अब  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान दौरे से लोगो की उम्मीद लगी है.इस शादी मे जिले सम्मानित नागरिकों के साथ भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशु भी मौजूद थे सभी ने दूल्हे के पिता को शादी की मुबारकबाद दिया l 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments