सड़क दुर्घटना में मृतक के ससुर की तहरीर पर मुकदमा jaunpur bus accident update,
JAUNPUR BUS ACCIDENT UPDAT जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में मंगलवार की देर रात बनारस डिपो की बस संख्या UP 65 LT 8691 वाराणसी से शाहगंज के लिए लगभग 30 यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी गुरैनी पेट्रोल पम्प के समीप सामने से आरहे ट्रक में दूसरी साइड जाकर बस ने टक्कर मार दिया। जिसमें परिचालक समेत 6 यात्रियों की मौत हो गयी और 18 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों ने 5 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया परिचालक इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया है।
पूनम विश्वकर्मा पत्नी बृजेश विश्वकर्मा (26), प्रियल (2) वर्ष पुत्री बृजेश विश्वकर्मा निवासीगण निजामापुर, थाना शाहगंज, गेना देवी (56) पत्नी इंदल निवासी गोधना थाना पवई, आजमगढ़, देवीप्रसाद (35) पुत्र हरिहर निवासी पटैला थाना खुटहन, रतनलाल (54) पुत्र रामहरख निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रोडवेज बस का परिचालक राजेन्द्र प्रसाद निवासी जमैथा थाना जफराबाद निवासी गम्भीर रूप से घायल को ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया।
जहाँ पर उसका इलाज के दौरान मौत हो गयी। बस में सवार यात्री खेतासराय निवासी शनि साहू ने बताया कि पूर्वांचल तक बस सही से स्लो चल रही थी। उसके बाद गति अचानक तेज हो गयी यात्रियों ने तेज़ गति का विरोध किया तो चालक ने कहा हमे शाहगंज जल्दी पहुंचना है सुबह वापस बनारस है बस को टारगेट पूरा करना होता है। तेज़ गति के कारण गुरैनी में असन्तुलित होकर ट्रक में टक्कर मार दिया। वहीं थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि लपरी कोइरीडीहा के बीच बस के धक्के से कोई मोटरसाइकिल सवार असंतुलित हो गया। जिसके कारण चालक तेज़ रफ़्तार से बस लेकर भाग रहा था और कान में फोन लगा कर बात कर रहा था यही घटना का कारण बना।
JAUNPUR BUS ACCIDENT UPDET घायल खेतासराय कस्बा के भटियारी सराय वार्ड निवासी
खेतासराय कस्बा के भटियारी सराय वार्ड निवासी
1. सन्नी साहू
गुरैनी निवासी
2. मनोज कुमार
3. सरस्वती
4. राज
5. विनोद सरोज
6.चंदन
खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला निवासी
7. देवी प्रसाद
8. प्रदीप मिश्रा
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के वनरहिया निवासी
9. ऊषा देवी
10. हरिश्चंद्र
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शेखवलिया निवासी
11. रविन्द्र कुमार
सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर निवासी
12. सरिता,
थाना सरपतहा सारीजहाँगीर पट्टी निवासीगण
13. राकेश
14. अखिलेश
15. राहुल यादव
आजमगढ़ जिले पवई थाना क्षेत्र के गोधना निवासी
16. रामपलट
17. सोना
18. रविन्द्र प्रसाद
मध्य प्रदेश के रीवा निवासी
19. अशोक
20. जीतू
बिहार प्रांत के मोतिहारी निवासी
21. भोला
गुरैनी बाजार के पास बस और ट्रक की टक्कर में जिन यात्रियों की मौत हुई है उनके नाम इस प्रकार है
पूनम विश्वकर्मा (26) परी (2) निवासीगण निजामापुर, शाहगंज, गेना देवी (56) निवासी गोधना थाना पवई, आजमगढ़,देवीप्रसाद (35) निवासी पटैला थाना खुटहन, रतनलाल (54) निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय