JAUNPUR NEWS जौनपुर: जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने अवगत कराया है कि अमरजीत यादव पुत्र रामधारी यादव, निवासी-ग्राम-सरौनी पूरब पट्टी, परगना व तहसील-केराकत, जिला-जौनपुर द्वारा 18 जुलाई को जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम-सरौनी पूरब पट्टी में एक ही खड़जे पर दो बार दिखाकर फर्जी भुगतान के संबंध में ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरूद्ध शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है।
उपरोक्त के क्रम में इस कार्यालय द्वारा 07 नवम्बर को अपरान्ह 02ः00 बजे जॉच करने हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी के आदेश द्वारा 07 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण जॉच तिथि 07 नवम्बर को स्थगित करते हुए संशोधित तिथि 19 नवम्बर को अपरान्ह 02ः00 बजे जॉच करने हेतु तिथि निर्धारित की जाती है, तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित सचिव, ग्राम प्रधान एवं शिकायतकर्ता को अपने स्तर से संसूचित कर दे कि वे ग्राम पंचायत-सरौनी पूरब पट्टी, विकास खण्ड-केराकत मे पंचायत भवन पर ससमय समस्त अभिलेख/साक्ष्यों सहित स्वयं उपस्थित रहें।