किशोरी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
- एससी एसटी सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा कायम
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र की एक गांव में पड़ोसी गांव के एक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार एक गांव की किशोरी मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे शौच के लिए गई थी। अकेलेपन का फायदा उठाकर पड़ोसी गांव के युवक ने जबरन किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी सलमान पुत्र मुसाइद निवासी जमदहां के विरुद्ध दुष्कर्म, एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। देर शाम आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। किशोरी की मेडिकल जांच के लिए महिला आरक्षी के साथ जिला अस्पताल भेजा गया।