खेतासराय (जौनापुर): गुरैनी इलाके में मंगलवार शाम करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने नहर किनारे शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। वह टी-शर्ट और काला पैंट पहने हुए था। हालांकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने मौके पर साक्ष्य संकलित करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुआ है, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, पास-पड़ोस के लोगों ने विक्षिप्त होने की बात बताई।




