Jaunpur Crime News :गैंगरेप के आरोप में 9 गिरफ्तार, शाहगंज कोतवली थाना क्षेत्र में बीती रात्रि प्रदर्शनी स्थल पर एक लड़की के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है । सूचना पर पहुची पुलिस ने उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया ।
उपचार के दौरान लड़की ने लिखित आधार पर पुलिस को अवगत कराया कि उसके साथ 5 लड़को ने उसके साथ दुष्कर्म किया 4 अन्य लड़को ने उनका सहयोग किया । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच टीमो का गठन करते हुए ।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में थाना शाहगंज, जौनपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 130/2025 धारा 137(2), 70(2), 351(3), 3(5) बीएनएस व धारा 04(2) पाक्सो एक्ट में वांछित 05 अभियुक्त व 04 सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कुल पांच टीमों को रवाना किया गया था।पुलिस के मुताविक अभियुक्त एक सूनसान बिल्डिंग मे इकठ्ठा होकर भागने की योजना बना रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा घेरा बन्दी किया गया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। घेरा बन्दी के दौरान अभियुक्तगण भागने के लिये बिल्डिंग की छत से कूदने और भागने लगे।
बिल्डिंग की छत से कूदने व भागने के दौरान अभियुक्तों को चोटें आयी, जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा अस्पताल ले जाकर उपचार कराया जा रहा है। इनके कब्जे से मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।