Monday, February 24, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME : गोपाल किन्नर हत्याकांड का खुलासा,4 गिरफ्तार 

JAUNPUR CRIME : गोपाल किन्नर हत्याकांड का खुलासा,4 गिरफ्तार 

JAUNPUR CRIME : गोपाल किन्नर हत्याकांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार 

JAUNPUR CRIME  NEWS : जनपद जौनपुर में बीते दिनों नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किन्नर सोनी के ड्राइवर की हत्या का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा। मुख्य शूटर के साथ चार बदमाशगिरफ्तार, प्रोपर्टी व बर्चस्व की लड़ाई में हुई थी  गोपाल किन्नर की हत्या।

प्राप्त जानकारी के मुताविक आज जौनपुर पुलिस ने  थाना लाइन बाजार, स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार वांछित अभियुक्तो को  पिस्टल, पांच जिंदा कारतुस व एक मोटरसाइकिल के साथ किया गया  गिरफ्तार।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार मय हमराह व निरीक्षण रामजनम यादव, स्वाट टीम प्रभारी मय टीम व निरीक्षण मनोज ठाकुर, प्रभारी सर्विलांस मय टीम के साथ विशेषरपुर पर रात्रि गश्त संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर रामघाट के पास से 16 जनवरी को एक  मोटरसाइकिल पर सवार तीन अभियुक्तगण .विनोद कुमार बिन्द उर्फ विक्की  पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार दूसरा प्रदीप बिन्द पुत्र सोमारू बिन्द निवासी चिकसावा थाना बरदह जनपद आजमगढ तीसरा अकिंत कनौजिया पुत्र दशरथ कनौजिया निवासी इमामपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2025 धारा 103/61(2) बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जौनपुर मे वांछित थे को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त दो पिस्टल,पांच जिन्दा कारतुस, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर काला रंग बिना नम्बर, 2700  रुपये नगद व घटना के बाद जलाये गये कपड़ो के अवशेष को बरामद किया गया। तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 3(5)/238 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। 

दो जनवरी को मोहल्ला रशीदाबाद थाना लाइन बाजार मे गोपाल शर्मा उर्फ गोपाल विश्वकर्मा पुत्र अमरदेव शर्मां निवासी गुरु गोविन्द सिंह नगर अजमतगढ थाना जीयनपुर जनपद आजगमढ की रशीदाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर मे शांय समय करीब 18-30 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना लाइन बाजार पर मु0अ0सं0 -05-25 धारा 103 बीएनएस पंजीकृत किया गया था घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा थाना प्रभारी लाइन बाजार, स्वाट टीम प्रभारी प्रभारी रामजनम यादव व सर्विलांस प्रभारी मनोज ठाकुर व अन्य थाना प्रभारीयो के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना के सफल अनावरण अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम मे सभी टीमे आपस मे समन्वय स्थापित कर कार्य उच्चाधिकारीगण के निर्देशन मे कार्य करते हुये घटना मे संलिप्त सभी तीन अभियुक्तों को 16 जनवरी को पांच बजे रामघाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछ-ताछ के दौरान घटना का मुख्य साजिशकर्ता बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशु प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा जौनपुर को समय 09.50 बजे पचहटिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना मे सहयोग करने वाले अन्य अभियुक्तगणो की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

विनोद कुमार बिन्द उर्फ विक्की  पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर। .प्रदीप बिन्द पुत्र सोमारू बिन्द निवासी चिकसावा थाना बरदह जनपद आजमगढ। अकिंत कनौजिया पुत्र दशरथ कनौजिया निवासी इमामपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर। बृजलाल उर्फ अंशु प्रजापति पुत्र जियालाल प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर का निवासी है। taftish of crime jaunpur news

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments