JAUNPUR CRIME NEWS जफराबाद (जौनपुर) जफराबाद थाना क्षेत्र के वशीरपुर गांव मे शराब को लेकर आगजनी मामले में पुलिस ने गांव में हुई घटना के दृष्टिगत दोनो पक्षो को अन्तर्गत धारा 130 बीएनएसएस की नोटिस तामिल कराया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में जफराबाद पुलिस ने 13/2025 धारा 191(2)/191(3)/109(1)/115(2)/352 बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व मु0अ0सं0 14/2025 धारा 125/190/191(2)/191(3)/115(2)/352/324 (4)/326(एफ) बीएनएस व 7 सी0एल0ए0 के दृष्टिगत प्रथम पक्ष के अमरबहादुर पुत्र धनई आदि 63 लोगो को वशीरपुर थाना जफराबाद व द्वितीय पक्ष के रामजस निषाद पुत्र स्वर्गीय वंशीलाल निषाद समेत 69 अभियुक्तों को वशीरपुर के थाना जफराबाद न्यायालय एसडीएम सदर के द्वारा निर्गत नोटिस अन्तर्गत धारा 130 बीएनएसएस की तामिला कराया गया तथा नोटिस भी घरो पर चस्पा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए तारीख पेशी से अबगत करा दिया गया है।
1. अमरबहादुर पुत्र धनई आदि 63 नफर नि0गण वशीरपुर थाना जफराबाद जौनपुर।
*द्वितीय पक्ष-
1. रामजस निषाद पुत्र स्व0 वंशीलाल निषाद आदि 69 नफर नि0गण वशीरपुर थाना जफराबाद जौनपुर। taftish of crime