असलहे के बट से प्रहार कर सोनाटा फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 55000 रूपये नकद समेत कीमती मोबाइल की हुई लूट।
JAUNPUR CRIME NEWS सुरेरी ( जौनपुर) क्षेत्र के सुरेरी गांव मे मंगलवार को सोनाटा फाइनेंस कम्पनी के एजेंट गांव से किस्त लेकर जैसे ही गांव मे स्थित कोठिया की बारी चौराहे के पास पंहुचा था की पीछे की तरफ से पहुँचे अज्ञात पल्सर एवं अपाचे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चार बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर फाइनेंस कंपनी के एजेंट को रोककर उससे पैसे की बैग छीनने लगे विरोध करने पर उसे मारे पीटे भी तथा असलहे की बट से प्रहार कर 55000 रूपये नगदी समेत एक कीमती मोबाइल लूट कर फरार हो गए। जिसकी सूचना घायल पीड़ित ने किसी राहगीर की मोबाईल से 112 की पुलिस को सूचना दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एजेंट को अपने साथ लेकर बदमाशों की खोजबीन में जुटी गई चर्चा हैँ Ki जिस रास्ते से होकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश निकले थे वहीं कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे लेकिन ज़ब तक वे कुछ समझ पाते तब तक उनके सामने से बदमाश निकल लिए । घटना की लिखित सुचना पीड़ित एजेंट सुदीश कुमार मौर्या ने सुरेरी पुलिस को दे दिया है। इस सन्दर्भ में थानाघ्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया शिकायत मिली जाँच की जा रही हैँ।
jaunpur crime news