jaunpur crime:49 किलों प्रतिबंधित मांस संग अभियुक्त गिरफ्तार, साथी फरार

0
jaunpur crime:49 किलों प्रतिबंधित मांस संग अभियुक्त गिरफ्तार, साथी फरार
jaunpur crime:49 किलों प्रतिबंधित मांस संग अभियुक्त गिरफ्तार, साथी फरार

TAFISH OF CRIME JAUNPUR: खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल के साथ प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बादशाही नहर पुलिया मनेछा के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक इमरान अहमद (उम्र 33 वर्ष), पुत्र रियाज अहमद, निवासी मनेछा, थाना खेतासराय को पकड़ लिया गया। वहीं पीछे बैठा उसका साथी कूदकर भाग निकला, जिसकी पहचान इजहार पुत्र इकबाल निवासी सबरहद थाना शाहगंज के रूप में हुई है, उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 49 किलो गो-मांस और सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्तों के खिलाफ गौ-हत्या निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here