खेतासराय(जौनपुर): खेतासराय पुलिस ने गुरुवार को दो युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिसे थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान भेज दिया गया।
थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि क्षेत्र के गोधना गाँव निवासी बाँबी कुमार (25 वर्ष), पुत्र उदयराज तथा जमीन रुधौली गाँव निवासी रामप्रकाश बिन्द (25 वर्ष), पुत्र खुडभुड बिन्द थाना खेतासराय शुक्रवार को शांति भंग के
आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत चालान भेज दिया गया।