JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव में आज एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया बताया जा रहा है कि फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान उम्र 60 वर्ष की जो गाँव के सड़क पर ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते थे, उनके सर पर किसी ने धारदार चीज से मारकर हत्या कर दी। फूलचंद को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके जेब से 1,68,000/रूपये घटना स्थल से ईंट बरामद हुए है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी घटना के अनावरण के लिए एसपी ने 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फ़िलहाल डेरे शाम तक पुलिस की तरफ से देर शाम तक हत्यारा पकड़ से बाहर है l
- Advertisment -





