JAUNPUR CRIME NEWS : यूपी के जौनपुर में एक सनसनीखेज हत्या कांड ने पुत्र -माता पिता के संबंधों को शर्मसार करने वाली घटना ने झकझोर दिया यहाँ एक बेटे ने पारिवारिक विवाद पैसे को लेकर अपने ही माता पिता की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए दोनों के शव को बोरे में भर कर गोमती नदी में फेंक दिया l अपर पुलिस अधीक्षक,नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि 13 दिसंबर को थाना जफराबाद अंतर्गत एक महिला वंदना देवी द्वारा थाना जफराबाद पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उनके द्वारा बताया गया कि उनके पिता शामबहादुर एवं माता बबीता देवी 8 दिसंबर से लापता हैं साथ ही उनके भाई अम्बेश कुमार, जो अपने माता-पिता को ढूंढने निकले थे, वह भी दिनांक 12.12.से घर वापस नहीं लौटे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों की बरामदगी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया। 15.12.2025 को अम्बेश कुमार को बरामद कर गहनता से पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि आठ दिसंबर को समय लगभग 20:00 बजे, पारिवारिक विवाद एवं पैसों को लेकर उसके माता-पिता से लड़ाई हो गई, जिसमें उसने उग्र होकर अपने माता-पिता के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। इसके पश्चात शवों को ठिकाने लगाने की नीयत से उसने शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। तत्काल पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियुक्त अम्बेश कुमार से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त की निशानदेही पर शवों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।





