Sunday, January 5, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME :चाइनीज मांझे से  पतंग उडाते 02 व्यक्ति  गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME :चाइनीज मांझे से  पतंग उडाते 02 व्यक्ति  गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर : पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा जीवन रक्षा के लिए  चाइनीज मंझा से पतंग उडाने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में आज पंतग उडाने वाले कुल 12 व्यक्ति को पकडा गया जिसमें 10 नाबालिग बच्चे थे जिनको मौके पर समझा बुझाकर पतंग न उडाने के लिए बताकर छोडा गया व 2 व्यक्ति,- आबिद पुत्र  मो. शलीम निवासी सरायलता थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 2- सादाब खान उर्फ लकी पुत्र स्व0 पिन्टु उर्फ सादाब निवासी मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएस के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है l

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments